मुंबई: शाहरुख 25 वर्ष पूरे होने पर भावुक हुए
सुपरस्टार शाहरुख खान ने शहर में अपनी यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उनका कहना है कि इस शहर ने उन्हें जिंदगी दी है
मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान ने शहर में अपनी यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उनका कहना है कि इस शहर ने उन्हें जिंदगी दी है। शाहरुख ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, "मुंबई में 25 वर्ष पूरे, इसने मुझे जीवन दिया है। आरसी (प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट) वीएफएक्स न्यू ऑफिस के उद्घाटन के अवसर पर पहली बार मुझे महसूस हुआ कि मैंने सही किया।"
दिल्ली के रहने वाले 51 वर्षीय अभिनेता ने वर्ष 1980 की फिल्म 'फौजी' के साथ करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1992 में 'दीवाना' के साथ बॉलीवुड जगत में कदम रखा।इसके बाद उन्होंने 'बाजीगर' में अपने अभिनय से इतिहास रच दिया।
उन्होंने 'दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'यस बॉस', 'देवदास', 'कल हो ना हो', 'चक दे इंडिया', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'डियर जिंदगी' जैसी हिट फिल्मों से मनोरंजन-जगत में नाम कमाया।शाहरुख इन दिनों इम्तियाज अली खान की 'द रिंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिका में हैं।


