मुंबई की घटना की निगरानी की जा रही है : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से उत्पन्न स्थिति पर लगातार निगरानी की जा रही है और सभी तरह की सहायता सुनिश्चित की जा रही है
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से उत्पन्न स्थिति पर लगातार निगरानी की जा रही है और सभी तरह की सहायता सुनिश्चित की जा रही है। मोदी ने भगदड़ में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उन्होंने कहा “मुंबई की स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल मुंबई में हैं और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा सभी तरह की सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं।’’
मुंबई के ऐलिफेंट रेलवे स्टेशन के फुट ब्रिज पर आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे भगदड़ मचने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश की वजह से बड़ी संख्या में यात्री रेलवे ब्रिज पर जमा हो गए थे और इसी दौरान शार्ट सर्किट की अफवाह के बाद अचानक भगदड़ मच गयी।


