मुंबई के डोंगरी इलाके में इमारत ढही, 2 की मौत
मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक 4 मंजिला इमारत गिर गई। इसमें करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

नई दिल्ली ।दक्षिण मुंबई के डोंगरी क्षेत्र में चार मंजिल की एक इमारत के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इमारत के मलवे में 12 अन्य परिवार भी फंसे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि लगभग 80 से 100 साल पुरानी मानी जा रही जर्जर इमारत की मरम्मत का काम बी.एस.बी. डेवलपर्स को दिया गया था, जिसने अभी तक काम शुरू नहीं किया था।
जानकारी के मुताबिक मलबे के अंदर 40-50 लोगों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है । मुंबई के कई इलाकों में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है

फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की कई टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है ।
फिलहाल एक महिला, दो आदमियों और एक बच्चे को बचा लिया गया। इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि मलवे में फंसे लगभग 12-15 परिवार मदद का इंतजार कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता भाई जगताप और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता मजीद मेमन समेत विपक्ष के नेताओं ने खतरनाक इमारतों को चिह्नित करने और उन्हें खाली कराने के लिए उचित कदम उठाने में राज्य सरकार पर असफलता का आरोप लगाया।

महाराष्ट्र आवासीय और क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली केसरबाई इमारत के भूतल में खाने-पीने का व्यवसाय भी चलता है।
इसके बाद अग्निशमन दल, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमों ने घटनास्थल पर जाकर बचाव अभियान शुरू कर दिया था, वहीं एनडीआरएफ वहां पहुंचकर उनका सहयोग करने लगा था।
संकरी सड़कें, भारी भीड़ और घनी आबादी वाले क्षेत्र में होने के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है।


