बारिश से बेहाल हुई मुंबई, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मुंबई में लगातार हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है

नई दिल्ली। मुंबई में लगातार हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। रेल की पटरियों पर पानी भर गया है जिसकी वजह से वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन की ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं।

भारी बारिश के बाद वाडाला में निर्माणाधीन इमारत गिर जाने से सात कारें क्षतिग्रस्त हो गई।


बारिश की वजह से ब्रांद्रा स्टेशन पर भी तकनीकी खाराबी के चलते ट्रेनें लेट हो गई हैं। कल रात को मुंबई में काफी बारिश हुई थी। जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश से कईयों की मृत्यु भी हो गई है । बिजली गिरने और पेड़ गिरने से कई लोग घायल भी हो गए हैं।


भारतीय मौसम विभाग के अनुसार सुबह 5.30 बजे कोलाबा में 90 एमएम और सांताक्रूज में 195 एमएम की बारिश हुई। अभी यहां भारी बारिश जारी रहेगी। पूर्व चेबूर की पोस्टल कालोनी में बारिश की वजह से जलभराव हो गया है जिसकी वजह से कई गाड़ियां पानी में तैरती हुई नजर आ रही हैं।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


