एक जनवरी को खुलेगी बहुमंजिला पार्किंग
शहर की सबसे व्यस्त अट्टा मार्किट व सेक्टर-18 में पार्किंग की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग का काम सात डेडलाइन क्रॉस होने के बाद एक जनवरी को खुलने

नोएडा। शहर की सबसे व्यस्त अट्टा मार्किट व सेक्टर-18 में पार्किंग की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग का काम सात डेडलाइन क्रॉस होने के बाद एक जनवरी को खुलने जा रही है।
यहां कार व बाइक पार्किंग के लिए प्राधिकरण ने किराया सूची बना ली है। इसके अलावा पार्किंग में आईआर सेंसर का प्रयोग किया जाएगा। ताकि कार खड़ी करने के स्थिति में आगे व पीछे की कार से वह टकरा न जाए। मल्टीलेवल पार्किग का निर्माण 22 जुलाई 2013 को शुरू हुआ था, जिसे 21 जुलाई 2015 तक पूरा किया जाना था। लेकिन अभी भी पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। अधिकारियों की मानें तो पार्किंग का काम लग•ाग पूरा हो चुका है और अब इसके लिए एक जनवरी को डेडलाइन तय की गई है।
हालांकि जिस तरह से इसकी सात डेडलाइन क्रॉस हो गई हैं उससे अभी भी यह नहीं कहा जा सकता की प्राधिकरण द्वारा नई डेडलाइन के अंदर पार्किंग का काम पूरा हो जाएगा। फिलहाल यहा कार व बाइक खड़ी करने के लिए किराया सूची जारी कर दी गई है। इसके तहत पहले दो घंटे के लिए कार के लिए चालक को 30 रुपए इसके बाद प्रति घंटे के हिसाब से 10 रुपए देना होगा। इसी तरह बाइक के लिए पहले दो घंटे के लिए 10 रुपए व इसके बाद प्रतिघंटे के हिसाब से पांच रुपए चार्ज लिया जाएगा। बताते चले कि पार्किंग की शुरू होने के साथ ही सेक्टर-18 को नो पार्किंग जोन में तब्दील कर दिया जाएगा। यहा चल रही सरफेस पार्किंग को समाप्त करने की योजना भी है।
आईआर सेंसर का किया जाएगा प्रयोग
बहुमंजिला पार्किंग में कार खंडो में खड़ी की जाएंगी। इनको चढ़ाने के लिए लिफ्ट का प्रयोग किया जाएगा। खंड के प्रत्येक भाग में आईआर सेंसर लगाए जा रहे है। ऐसे में यदि कोई कार पार्किंग के दौरान पीछे खड़ी किसी कार के अनुमानित दूरी से ज्यादा पास पहुंच जाती है तो यह सेंसर ऑटोमेटिक अलार्म बजा देगा। ऐसे में कार एक दूसरे टकराएंगी नहीं।


