आज से वाहन चालकों के लिए खुलेगी बहुमंजिला पार्किंग
इंतजार की घड़िया समाप्त हो चुकी है

नोएडा। इंतजार की घड़िया समाप्त हो चुकी है। आज से वाहन चालक सेक्टर-18 बहुमंजिला पार्किंग में अपने वाहन खड़े करे सकेंगे। इसके साथ ही सेक्टर-18 में अवैध पार्किंग को पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। सरफेस पार्किंग के लिए 18000 वर्गमीटर स्थान स्थित है। बहुमंजिला के अलावा यहा वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
इसकी क्षमता 1060 चार पहिया व 280 दो पहिया वाहनों की है। वहीं, बहुमंजिला में 2820 चार पहिया व 180 दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इसके अलावा पूरे सेक्टर में कही भी वाहन खड़ा मिला उसे अवैध पार्किंग में गिना जाएगा। वाहनों की टोचिंग की जाएगी। साथ ही भारी भरकम जुर्माना वसूल किया जाएगा।
अवैध पार्किंग को रोकने के लिए प्राधिकरण व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम आज से सेक्टर में अलर्ट दिखाई देगी। सेक्टर-18 में 243.32 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया गया। इसका काम पूरा किया जा चुका है। डीएलएफ कंपनी बहुमंजिला पार्किंग व सरफेस पार्किंग का संचालन करेगी। कंपनी को तीन माह के अंदर पार्किंग में बूम, बैरियर, डिजिटल डिस्प्ले, यूपी सर्वर, सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है। लिफ्ट का काम प्राधिकरण स्तर पर बुधवार से शुरू कर दिया गया है। दो माह में पार्किंग पूर्ण रूप से संचालित होने लगेगी।
फिलहाल आज से पार्किंग में औपचारिक रूप से वाहन खड़े हो सकेंगे। पार्किंग सुबह आठ से रात्रि 12 बजे तक खुलेगी। पार्किंग में सभी वाहन चालकों को कंप्यूटराइज पर्ची मिलेगी। इसके अलावा दी जाने वाली पर्ची मान्य नहीं होगी। सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संचालन करने वाली कंपनी की होगी। गॉर्ड सीसीटीवी कैमरे से मानिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा अग्निशमन विभाग के सभी उपकरण यहा फिट कर दिए गए है।
ये निर्धारित है शुल्क
बहुमंजिला पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए शुल्क देना होगा। चार पहिया वाहनों को प्रथम दो घंटे के लिए 30 रुपए । इसके बाद प्रतिघंटे के हिसाब से 10 रुपए देना होगा। वहीं, दोपहिया वाहनों को प्रथम दो घंटे के लिए 10 रुपए इसके बाद प्रति घंटा 5 रुपए वसूल किए जाएंगे। इसी तरह सरफेस पार्किंग में चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपए प्रतिघंटा व दो पहिया वाहनों को 10 रुपए प्रतिघंटा देना होगा।
दंड का किया गया प्रावधान
बहुंमजिला पार्किंग में यदि वाहन चालक उस दिन अपना वाहन नहीं ले जाता। ऐसी स्थिति में प्रतिदिन के हिसाब से वाहन चालक से 500 रुपए वसूल किया जाएगा। बहुमंजिला पार्किंग व सरफेस पार्किंग के अलावा कहीं भी वाहन खड़ा मिला उसे अवैध पार्किंग का हिस्सा माना जाएगा। ऐसी स्थिति में चार पहिया वाहन चालक पर एक हजार रुपए व दो पहिया वाहन पर 500 रुपए का दंड लगाया जाएगा साथ ही वाहन को टोचिंग कर लिया जाएगा।


