रासेयो शिविर में विविध आयोजन
मोतियाबिंद के 54 मरीज, चश्मा जाँच 72 कार्नियल मोपसिटीग टेरिशियम 16 और आँसु का बहना, लाल होना, जलन होना, दृष्टि दोष के अनेक रोगियों ने अपना उपचार कराया

नवापारा-राजिम। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के तत्वाधान में ग्राम किरवई में रासेयो द्वारा विशेष शिविर के पाँचवें पड़ाव में स्वच्छता ही सेवा विषय को अंजाम देने के लिये स्वंय सेवक अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहें है। गणेश विनायक नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण का शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 142 नेत्र रोगियो का प्रारम्भिक उपचार किया गया।
इसमें मोतियाबिंद के 54 मरीज, चश्मा जाँच 72 कार्नियल मोपसिटीग टेरिशियम 16 और आँसु का बहना, लाल होना, जलन होना, दृष्टि दोष के अनेक रोगियों ने अपना उपचार कराया।
परियोजना कार्य के अंतर्गत पंचायत भवन, उपस्वास्थ केन्द्र, माता पुजेरिन दाई मंदिर परिसर में सभी स्वयं सेवको ने अपना श्रम दान किये। जगह-जगह राहगीर व नागरिको को स्वच्छता का संदेश भी देते रहें। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में अतिथि के रूप में प्रदीप सोनी विद्युत मण्डल चम्पारण, डॉ. आर श्रीवास, डाँ.डी.पी. निर्मलकर, प्रो सीतेन्द्र साहू, प्रो.नीरज देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर डाँ.आर श्रीवास ने ग्रामीण तथा स्वयं सेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटियाँ सहज एवं सरल होती है। ये सदैव माँ, बहन और पत्नी की भूमिका निभाती है। इस शिविर संचालन में वरिष्ट स्वयं सेवक स्वामी विवेकानन्द संगठन मुस्तैदी से अपनी सेवायें दे रहा है


