तीन महीने में पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी मल्टीलेवल पार्किंग
सेक्टर-18 में मल्टीलेवल पार्किंग तीन महीने में पूरी तरह से शुरू हो जाएगी

नोएडा। सेक्टर-18 में मल्टीलेवल पार्किंग तीन महीने में पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। यहा सेंसर व लिफ्ट का काम दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा। वर्तमान में यहा 900 वाहन खड़े होने की क्षमता है।
जबकि तीन माह बाद 2800 वाहनों के लिए इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा एक हजार वाहनों की सरफेस पार्किंग से सेक्टर-18 में पार्किंग की समसस्या से लोगों को निजात मिल जाएगा। हालांकि इसमे सबसे बड़ी समस्या व्यापारियों द्वारा लगातार किया जा रहा विरोध है। व्यापारी पार्किंग टेंडर को निरस्त करने की मांग करते आ रहे है। इसको लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजा जा चुका है। सेक्टर-18 में पांच हजार से ज्यादा व्यवासयिक इकाईयां है। यहा प्रतिदिन करीब डेढ़ लाख लोगों आते है। वहींए 20 से 40 हजार से ज्यादा वाहन प्रतिदिन सेक्टर में आते है।
हालांकि पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों की संख्या चार हजार के आसपास रहती है। लिहाजा सेक्टर में वाहन पार्किंग की समस्या न हो लिहाजा प्राधिकरण ने यहा मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया। आधा अधूरी तैयारियों के बाद शुरू की गई पार्किंग में अब तक सभी छह फ्लोरों को नहीं खोला जा सकता है।
वर्तमान में यहा बेसमेंट व दो फ्लोर पर पार्किंग की जा रही है। ऐसे में संचालन कंपनी ने स्पष्ट कि या कि तीन महीने में सभी फ्लोर को पार्किंग के लिए खोल दिया जाएगा। जिसके बाद वाहन यहा खड़े होने लगेंगे। जहा तक बात दरों की वह निविदा की शर्तो के अनुसार ही है। ऐसे में इसको लेकर प्राधिकरण अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।
फिलहाल सरफेस पार्किंग के लिए एक लेन रिजर्व कर दी जाएगी। जिसके बाद सेक्टर में वाहनों की वजह से लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगा। संचालन कंपनी ने बताया कि तीन महीने में पार्किंग में बचा कुचा सब काम पूरा कर लिया जाएगा।


