2 बेटियों को कुएं में फेंक पिता भी कूदा
मुलताई ! ग्राम सिरडी में आज एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक पिता ने अपनी दो बेटियों को पहले कुएं में फेंका और फिर खुद ने भी कुएं में छलांग लगा ली।

बेटियों की डूबने से मौत, पिता को ग्रामीणों ने बचाया, पत्नी रह रही थी मायके में, आर्थिक स्थित नहीं थी ठीक
मुलताई ! ग्राम सिरडी में आज एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक पिता ने अपनी दो बेटियों को पहले कुएं में फेंका और फिर खुद ने भी कुएं में छलांग लगा ली। इस घटना में दोनों बेटियों की जहां मौत हो गई वहीं ग्रामीणों द्वारा पिता को बचा लिया गया जिसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरडी निवासी बुधराव पिता चिंरोजी पंडोले उम्र 40 वर्ष गांव में बकरी चराने का काम करता था जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।
शनिवार सुबह वह तडक़े 4 बजे कड़ाके की ठंड में अपनी दोनों बेटियां भावना उम्र 10 वर्ष तथा खुशी 14 वर्ष को उठाकर वह रोड के किनारे स्थित नत्थ्या मगरदे के कुएं के पास ले गया जहां से दोनों को कुएं में फेंक कर खुद भी कूद गया। सुबह लगभग 9 बजे ग्रामीणों को कुएं में से आवाज आने पर उन्होंने देखा कि बुधवार पाईप को पकडक़र चिल्ला रहा है जिसे ग्रामीणों ने निकाला। बाहर निकलकर बुधराव ने बताया कि उसने दोनों बेटियों को भी कुएं में फेंक दिया है। सूचना पर तत्काल मासोद से डायल 100 तथा आठनेर से संजीवनी 108 पहुंची जहां दोपहर तक दोनों बेटियों के शव निकालकर उन्हें पोस्र्टमार्टम के लिए मुलताई लाया गया। संजीवनी द्वारा बुधराव को आठनेर सरकार अस्पताल ले जाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधराव बकरी चराने का कार्य करता था तथा कुछ दिन पूर्व ही उसकी पत्नी मायके चली गई थी जिससे बुधवार दोनों बेटियों के साथ रह रहा था।
रात भर चिल्लाता रहा बुधराव: घटना के संबन्ध में सिरडी निवासी तथा बुधराव के पड़ोसी संजय पिता रामराव नागले ने बताया कि बुधराव की मानसिक हालत भी ठीक नही थी। शुक्रवार रात भर बुधराव जोर-जोर से चिल्लाता रहा तो कभी बुदबुदाता रहा। ऐसा वह प्राय: करता था इसलिए आसपास के लोगों ने ध्यान नही दिया। सुबह बुधराव कब अपनी दोनों बेटियों को लेकर कुंए की ओर गया किसी को पता भी नही चला। बाद में ग्रामीण चिल्लाने की आवाज सुनकर कुंए के पास गए जहॉ पूरी स्थिति पता चली।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मासोद पुलिस चौकी प्रभारी आर के मीणा ने बताया कि फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। मीणा के अनुसार बुधराव की पत्नी भी कुछ दिन पहले मायके चली गई थी इसलिए मामला पारिवारिक भी लग रहा है। फिलहाल जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा।


