मुलायम सिंह यादव को लेकर अस्पताल ने दिया अपडेट
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह की स्वास्थ को लेकर गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल ने अपडेट दिया है।

Mulayam Singh Health Update: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह की स्वास्थ को लेकर गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल ने अपडेट दिया है। मुलायम सिंह की हालत नाजुक बानी हुई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया की उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। रविवार को मुलायम सिंह की हालत ज्यादा ख़राब हो गई थी. सांस लेने में तकलीफ और यूरिन संक्रमण के साथ ब्लड प्रेशर की समस्या काफी बढ़ गयी थी जिसके बाद उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। देर रात हालत बिगड़ने की वजह से उनको सीसीयू में भर्ती किया गया।
जारी किये गए सख्त निर्देश -
मुलायम सिंह की तबियत ख़राब होने की वजह से सपा समर्थक काफी परेशान है। कुछ लोग उनका हाल जानने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचने लगे है जिसकी वजह से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया है। हालाकिं प्रतिबंध के कारण बाहर व्यक्ति का मिल पाना असंभव है।
रामगोपाल वर्मा ने सपा समर्थकों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा की नेताजी से आईसीयू में मिलने जाने के लिए इजाजत नहीं है इसलिए अस्पताल ना आए। इससे मरीजों और डॉक्टर को परेशानी होती है। नेता जी की सेहत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। जिन्हें मुलाकात करनी हो वह अखिलेश से सुबह 10 बजे से पहले मकान पर मिल सकते हैं।
बता दे की, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार को उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती किया गया था।


