मुलायम सिंह यादव को बनायेंगे मोर्चा का अध्यक्ष:शिवपाल
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर प्रत्याशी खडा करने का दावा करते हुये समाजवादी सेक्युलर मोर्चा

बाराबंकी । अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर प्रत्याशी खडा करने का दावा करते हुये समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को कहा कि मुलायम सिंह यादव की रजामंदी पर उन्हे मोर्चा की कमान सौंप देंगे।
मोर्चा के संयोजक शिवपाल ने कहा “ अगर नेता जी (मुलायम सिंह यादव) तैयार होंगे तो उनको पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाएगा। ” उन्होंने दावा किया कि मुलायम सिंह यादव की सहमति से ही उन्होंने सेकुलर मोर्चा बनाया है। अब यह कदम आगे बढ़ चुकी है यह पीछे नहीं हटेंगे। जल्द ही नई पार्टी के नाम व झंडे के लिए चुनाव आयोग को आवेदन किया जायेगा।
शिवपाल ने कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी (सपा) की विधान मंडल की बैठक में नहीं बुलाया जाता था इसलिए मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमारे सारे विकल्प खुले रहेंगे।
अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी पार्टी की तैयारी पर शिवपाल ने बताया “ हम समान विचारधारा वाली छोटी पार्टियों के साथ मिलकर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम समाजवादी और सेकुलर मूल्यों के साथ चुनाव में उतरेंगे और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। नेता जी का आशीर्वाद मेरे साथ है। ”


