Begin typing your search above and press return to search.
मुलायम को अयोध्या मामले में आरोपी बनाने की मांग की: कटियार
बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद विनय कटियार ने समाजवादी पार्टी(सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अयोध्या मामले में आरोपी बनाने की मांग की है
लखनऊ। बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद विनय कटियार ने समाजवादी पार्टी(सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अयोध्या मामले में आरोपी बनाने की मांग की है।
केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश होने आये कटियार ने कहा कि यादव ने स्वयं स्वीकार किया है कि 30 अक्टूबर और दो नवम्बर 1990 को उन्होंने गोली चलवाकर मस्जिद बचायी थी।
गोली चलने की वजह से 16 लोगों की मृत्यु की बात भी उन्होंने स्वीकारी थी। इसलिए उनपर भी मुकदमा चलना चाहिए। भाजपा के फायरब्राण्ड नेता ने कहा कि अदालत में पेश होने आये हैं। अदालत का जो आदेश होगा, उसे मानेंगे लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि गोली चलाने की बात स्वीकार करने वाले के खिलाफ कुछ न किया जाये।
Next Story


