जो अपने पिता का नहीं वो किसी का नहीं हो सकता: मुलायम
मुलायम ने कहा कि मैंने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया। किसी पिता ने अपने रहते हुए बेटे के लिए पद का त्याग नहीं किया। अखिलेश ने बदले में क्या किया? इतना अपमान मेरा कभी नहीं हुआ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद मुलायम कुनबे का झगड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। और इस बार तो पिता मुलायम का दर्द कुछ ऐसा छलका कि सुनने वाले हैरान रह गए। बेटे अखिलेश के व्यवहार से आहत पिता मुलायम अखिलेश को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो अपने पिता का नहीं हो सकता है वो किसी का भला कैसे होगा।
मुलायम ने कहा कि मैंने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया। किसी पिता ने अपने रहते हुए बेटे के लिए पद का त्याग नहीं किया। अखिलेश ने बदले में क्या किया? इतना अपमान मेरा कभी नहीं हुआ। अखिलेश तो अपने पिता के साथ भी नहीं निभा पाए। जो अपने पिता का नहीं हो सकता वो किसी का नहीं हो सकता।'
वैसे इससे पहले भी कई बार मुलायम अपने बेटे पर बरस चुके हैं। हालांकि, चुनाव नतीजों के बाद पहली बार उन्होंने खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के झगड़े के बीच एक बार फिर मुलायम अपने भाई के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
शिवपाल को न पद से हटाए जाने पर एसपी के पूर्व अध्यक्ष ने फिर से अपनी नाराजगी जाहिर की। मुलायम ने कहा, 'अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल के साथ ठीक नहीं किया। क्या कोई अपने ही चाचा को मंत्री के पद से हटाता है? अखिलेश ने ऐसा किया, यह ठीक नहीं था।'


