मुकुल संगमा अम्पति और सोंगसाक विधानसभा सीटाें पर आगे
मेघालय के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा अम्पति और सोंगसाक विधानसभा सीटाें पर पहले चक्र की मतगणना के मिले रुझानों के अनुसार अपने प्रतिद्वंदियों से आगे हैं।

तुरा। मेघालय के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा अम्पति और सोंगसाक विधानसभा सीटाें पर पहले चक्र की मतगणना के मिले रुझानों के अनुसार अपने प्रतिद्वंदियों से आगे हैं।
डॉ संगमा अम्पति सीट पर अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बकुल हाजोंग से 400 मतों और सोंगसाक सीट से नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रत्याशी निहिम डी शिरा से 1352 मतों से आगे हैं।
सत्तारुढ़ कांग्रेस 14 सीटों, एनपीपी छह, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट चार-चार सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैैं।
भाजपा दालू और पीनथोरोन्ख्राह सीटों आगे है। मेघालय में 60 विधानसभा सीटें हैं लेकिन वहां चुनाव 59 सीटों पर ही चुनाव कराया गया है।
विलियमनगर सीट पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जोनाथॉन संगमा के निधन के कारण चुनाव रोक दिया गया है। चुनाव आयोग ने वहां मतदान की तिथि की घोषणा अभी नहीं की है।


