Top
Begin typing your search above and press return to search.

सोया दूध पिलाकर मुख्यमंत्री अमृत योजना का शुभारंभ 

नगर के राम विशाल पाण्डेय बालक हाईस्कूल में सोमवार दोपहर 2 बजे विधायक अमितेष शुक्ल ने प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के बच्चों को हार पहनाया और सोया दूध पिलाकर मुख्यमंत्री अमृत योजना का शुभारंभ किया

सोया दूध पिलाकर मुख्यमंत्री अमृत योजना का शुभारंभ 
X

राजिम। नगर के राम विशाल पाण्डेय बालक हाईस्कूल में सोमवार दोपहर 2 बजे विधायक अमितेष शुक्ल ने प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के बच्चों को हार पहनाया और सोया दूध पिलाकर मुख्यमंत्री अमृत योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही गरियाबंद जिले में योजना शुरू कर दी गई। इस अवसर पर विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि बालक हाईस्कूल के छात्र कौशल और दिमाग से तेज होते हैं और आगे जाकर नेता बनते हैं। विधायक ने कहा कि योजनाएं, जो सरकार की बनती है, उसे अधिकारी अच्छी तरह से लागू करें।

दूध में पानी नहीं मिले, क्वालिटी को मेंटेन करना होगा। श्री शुक्ल ने कहा मैं विधायक नहीं बल्कि आप लोगों के परिवार का हिस्सा हूं। आप लोगों ने मुझे पिताजी से ज्यादा वोटों से जिताया है, जिसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। मैं आप लोगों की समस्याएं और किए गए वायदों को पूरा करने का प्रयास करूंगा। अत्यधिक खराब किरवई, दुतकैया पहुंच मार्ग बनाने के लिए राशि स्वीकृति करवाया हूं। माघी पुन्नी मेला के दौरान 15 दिनों तक शराब और मांस की बिक्री बंद रखी जाएगी, जिसके लिए मैं प्रयासरत हूं। शाला विकास समिति के सभी अध्यक्षों से कहा कि दूध को वे पहले चख कर चेक कर लेंगे, तब बच्चों को पिलाएंगे।

अध्यक्षीय उद्बोधन में ताराचंद मेघवानी ने कहा कि राजिम विधानसभा के चंहुमुखी विकास के लिए विधायक सदैव तत्पर हैं। सरकार की यह योजना तभी मूर्त रूप लेती है, जब अधिकारी इस योजना को लागू करते हैं। शाला विकास समिति के अध्यक्ष विकास तिवारी ने विधायक के कार्यों का बखान करते हुए बताया कि राजीव लोचन कॉलेज में विज्ञान संकाय चालू करवाया और राजीव लोचन महोत्सव की रूपरेखा बनवाई।

कोमा में 132 केवी बिजली सब स्टेशन का निर्माण करवाया। नगर में 65 लाख की लागत से नाली, परसदा में पक्की नाली के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति दिलवाई है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। प्राचार्य जेएस साहू ने विधायक को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष बैसाखू राम साहू, डॉ. आनंद मतावले, राम कुमार गोस्वामी, गिरीश राजानी, कालूराम धु्रव, गणेश गुप्ता, सुनील तिवारी, विकास तिवारी, पदमा दुबे, शुघरमल आड़े, अमर ठाकुर, विष्णु जांगड़े, मुन्ना सोनकर, रामानंद साहू, जगतपाल ठाकुर, राम नारायण साहू, साधु निषाद, रामकुमार साहू, कुलेश्वर साहू, बीईओ एमएल कंवर, यशवंत साहू, एलएन साहू, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन सागर शर्मा एवं आभार राजीव लोचन कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गिरीश राजानी ने किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it