मुकेश पांडेय का शव बरामद, सरोजनी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर बिहार के बक्सर के जिलाधिकारी मुकेश पांडेय का शव बरामद किए जाने के मामले में दिल्ली के सरोजनी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर बिहार के बक्सर के जिलाधिकारी मुकेश पांडेय का शव बरामद किए जाने के मामले में दिल्ली के सरोजनी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) 2012 बिहार कैडर के अधिकारी पांडेय की मौत के मामले में आज सरोजिनी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर की दूरी पर कोटगांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। गाजियाबाद की जीआरपी ने मौके पर जाकर शव बरामद किया। मृतक की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त बक्सर के जिलाधिकारी मुकेश पांडेय के रूप में की गई। वह गत 31 जुलाई को ही बक्सर के जिलाधिकारी बने थे।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। उनके परिजनोें को मामले की जानकारी दे दी गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले पांडेय नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पांच सितारा होटल लीला पैलेस में ठहरे थे। उनके कमरे से दिल्ली पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसके अलावा पुलिस ने उनका मोबाइल फोन दिल्ली के जनकपुरी इलाके से बरामद किया। बक्सर का जिलाधिकारी बनने से पहले वह कटिहार में डीडीसी के पद पर तैनात थे।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि पांडेय ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की। उन्होंने आत्महत्या करने से पहले अपने घर मोबाइल से एक संदेश भेजा था। इस संदेश में उन्होंने जिन्दगी से तंग आ जाने और अच्छाई से विश्वास उठ जाने की बात की थी। साथ में यह भी बता दिया था कि वह दिल्ली में आत्महत्या करने जा रहे हैं। इस संदेश के मिलते ही परिवार वालों ने पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद बिहार के किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा और मदद करने को कहा। दिल्ली पुलिस ने घर भेजे गए संदेश के आधार पर कार्रवाई शुरू की।
इस संदेश में यह भी लिखा था कि उन्होंने अपना सुसाइड नोट दिल्ली के होटल लीला पैलेस के रूम नंबर 742 में छोड़ा है जिसके आधार पर पुलिस लीला पैलेस पहुंची जहां उनका सुसाइड नोट मिल गया। इसके बाद दिल्ली पुलिस जनकपुरी में बताये गये स्थान पर पहुंची लेकिन यहां किसी के आत्महत्या करने की कोई जानकारी नहीं मिली हालांकि पांडेय का मोबाइल फोन बरामद हो गया। इसी दौरान पुलिस को गाजियाबाद जीआरपी से खबर मिली कि एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी तुरंत गाजियाबाद पहुंचे जहां पांडेय का शव मिला। यहां भी पांडेय ने एक ऐसा पर्चा छोड़ा था जिससे उनकी पहचान की जा सकी।


