छह फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा मुगल गार्डन
राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन छह फरवरी से 10 मार्च तक आम जनता के लिए खोला जाएगा

नई दिल्ली । राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन छह फरवरी से 10 मार्च तक आम जनता के लिए खोला जाएगा। अपने शांत वातावरण और हरियाली के लिए लोकप्रिय मुगल गार्डन इस बार 70 किस्मों के खूबसूरत फूलों, खासतौर से नीदरलैंड और जापान से आयतित फूलों के साथ लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है।
राष्ट्रपति भवन को ब्रिटिश वास्तुकार एडवर्ड लुटियंस ने डिजाइन किया था। राष्ट्रपति भवन का 15 एकड़ में फैला यह बगीचा वार्षिक उद्यानोत्सव के लिए खोला जाएगा, जो राष्ट्रपति भवन की एक पुरानी परंपरा है।
इस साल मुगल गार्डन में सफेद, पीले, लाल और नारंगी रंग के फूलों की थीम के साथ चमकीले रंगों वाले 10,000 ट्यूलिप, जिनके बीज नीदरलैंड से लाए गए थे और माथियोला इनसाना जो जापान से आयातित एक सुंदर सफेद रंग का फूल है, लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।
मुगल गार्डन में पिछले 30 सालों से मुगल गार्डन के प्रबंधक पी.एन.जोशी ने आईएएनएस को यहां लगे रुद्राक्ष के पौधों की ओर इशारा किया, जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगवाए हैं।
समूचे बगीचे की डिजाइनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले जोशी ने कहा, "भवन का निर्माण लाल पत्थर से किया गया है। इसलिए हमने अधिकांश सफेद और पीले फूलों का चुनाव किया है, ताकि वे यहां की वास्तुकला से मेल खा सकें।"
इस साल डब्ल्यूडब्ल्यू डॉट प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया डॉट जीओवी डॉट इन पर मुफ्त ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए हालांकि सात दिन पहले बुकिंग करवानी होगी। इसे सोमवार से शुक्रवार के बीच सात घंटे के स्लॉट (सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे) और शनिवार और रविवार के बीच तीन घंटे के स्लॉट (सुबह नौ बजे से 10 बजे और 11 बजे) में विभाजित किया गया है।
कार्यदिवस में एक बुकिंग में अधिकतम 10 लोग शामिल हो सकते हैं, जबकि सप्ताहांत और छुट्टियों के लिए यह संख्या पांच होगी। ऑनलाइन बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य है।


