पहली बारिश में ही गलियों में कीचड़
सागरपाली. ग्राम हो या नगर इन दिनों स्वच्छता के प्रति आम नागरिक भी जागरूक हो गए हैं

सरायपाली। सागरपाली. ग्राम हो या नगर इन दिनों स्वच्छता के प्रति आम नागरिक भी जागरूक हो गए हैं और सभी अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ देखना चाहते हैं. इसके विपरीत अभी भी कई ग्राम ऐसे हैं जहाँ स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बारिश के शुरूवाती दिनों में ही कुछ गांव की गलियों में अभी से कीचड़ का साम्राज्य छाने लगा है. कु छ इसी तरह के नजारे ग्राम पंचायत कंवरपाली में आसानी से देखे जा सकते हैं, जहाँ गलियों में कीचड़ के कारण ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ रही है.
देशभर में इन दिनों स्वच्छता अभियान को लेकर सभी में जागरूकता देखी जा रही है एवं अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए सभी प्रयासरत दिखाई देते हैं. नगरीय हो या ग्रामीण क्षेत्र प्रशासन भी स्वच्छता को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं. लेकिन अभी भी कुछ ग्रामों में स्वच्छता को लेकर उस तरह की जागरूकता नहीं दिखाई दे रही है. अभी बारिश ठीक तरह से शुरू भी नहीं हुई है कि कई ग्राम कीचड़ से सराबोर नजर आ रहे हैं. ग्राम पंचायत कंवरपाली के तीन-चार मुख्य गलियों में जहाँ ग्रामीणों की सबसे अधिक आवाजाही होती है, उसमें शुरूवाती बारिश में ही कीचड़ भर गया है. पानी निकासी की सुविधा न होने के कारण गलियों का पानी बाहर नहीं निकल पाता और वह गली में जमा रहता है. लगातार पानी जमे रहने के कारण वह कीचड़ का रूप ले लेता है. इन गलियों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है और कीचड़ जमा रहने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. विशेषकर सायकल व मोटरसायकल सवारों को अधिक समस्या हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गलियों से पानी निकासी की सुविधा नहीं है. यदि नाली बना होता तो गलियों का पानी नाली में चला जाता, इससे कीचड़ नहीं होता.
इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि पंडितराम पटेल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गलियों में नाली निर्माण की स्वीकृति नहीं मिली है. जब स्वीकृति मिलेगी तो नाली निर्माण भी किया जाएगा.


