इलेक्ट्रॉनिक व संचार इंजीनियरिंग में सीखने के लिए बहुत कुछ : डॉ. आलोक
इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग में नित नए अविष्कार हो रहे हैं जिससे इंसान की जिंदगी में तेजी से बदलाव हो रहा

ग्रेटर नोएडा। इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग में नित नए अविष्कार हो रहे हैं जिससे इंसान की जिंदगी में तेजी से बदलाव हो रहा है। उन अविष्कार के बारे में हमें जागरूक रहना होगा तभी हम छात्र-छात्राओं को सही जानकारी दे पाएंगे और उनका मार्गदर्शन कर पाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग का क्षेत्र बहुत व्यापक है जिसमें करने और सीखने के लिए बहुत कुछ है। इस क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए असीम संंभावनाएं हैं ।
ये बाते आल इडिया काउंसिकल फार टेक्निवकल एजूकेशन के मेंबर सेक्रेटरी डॉ. आलोक प्रकाश मित्तल ने कही। नॉलेज पार्क-तीन स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मे इलेक्ट्रॉनिक और संचार एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक मोटीवेशनल व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में आल इडिया काउंसिनल फार टेक्निटकल एजूकेशन के मेंबर सेक्रेटरी डॉ. आलोक प्रकाश मित्तल ने अपने विचार रखे। आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने डॉ. आलोक प्रकाश मित्तल का स्वागत किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि हमें दिमाग को हमेंशा खुला रखना चाहिए। अविष्कारों के बारे में जानने के साथ अविष्कार करने पर भी जोर देना चाहिए।
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. के के सैनी ने कहा कि हमें देखना होगा कि तकनीकी का हम सही दिशा में इस्तेमाल करें जिससे मानव जीवन में सकारात्मकक बदलाव हो सके। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के रामाकृष्णा ने नित्यू हो रहे अविष्काररों की मानव समाज में उपयोगिता के बारे में बताया।


