एमएसपी यथावत जारी रहेगी, यह व्यवस्था कभी समाप्त नहीं होगी: धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि हम लिख कर देने को तैयार हैं कि ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ (एमएसपी) पर कृषि फैसले की खरीदी यथावत जारी रहेगी, यह व्यवस्था कभी समाप्त नहीं होगी

इंदौर। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि हम लिख कर देने को तैयार हैं कि ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ (एमएसपी) पर कृषि फैसले की खरीदी यथावत जारी रहेगी, यह व्यवस्था कभी समाप्त नहीं होगी।
धर्मेंद्र प्रधान यहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा इंदौर में संभागीय किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में किसानो के लिए किये गए विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में विपक्ष अपनी बन्दूक किसानों के कंधे पर रखकर किसानों के विरोध प्रदर्शन को आग दे रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पारित तीनों किसान कानून पूरी तरह से किसानों के हित में हैं।
उन्होंने कहा कि ये किसान कानून देश के किसानों को अपनी फसल कही भी किसी को भी बेचने का अधिकार देते हैं। यदि किसान चाहे तो अपनी फसलों को पहले की तरह मंडियों में जाकर बेच सकता है। यदि किसान चाहे तो मंडियों से बाहर जहां चाहे जाकर बेच सकता है।
उन्होंने कहा इन किसान कानूनों के तहत किसान और व्यापारी के बीच होने वाले अनुबंध के तहत एक इंच जमीन भी किसी किसान की कोई व्यापारी नहीं ले पाएगा। विपक्ष इस तरह का भ्रम फैला कर किसानों को गुमराह कर रहा है। इस दौरान यहां मंच पर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत पार्टी के अनेक पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यहा जन सभा को सुनने के लिए इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम को अनेक अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।


