सुश्री पाटकर को अविलंब रिहा किया जाए : बादल सरोज
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव बादल ने मध्यप्रदेश सरकार पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर के साथ क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुश्री पाटकर को अविलंब रिहा किया जाए
भोपाल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव बादल सरोज ने मध्यप्रदेश सरकार पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर के साथ क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सुश्री पाटकर को अविलंब रिहा किया जाए।
श्री सरोज की ओर से आज जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक 12 दिन की भूख हड़ताल के बाद अस्पताल से अपने कार्यक्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलने जाते हुए सुश्री पाटकर को गिरफ्तार किया जाना और उसके बाद धार के जेल में बंद करना मानवीय संवेदनाओं और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन था।
कारपोरेट मुनाफों के लिए प्रदेश सरकार का यह आत्मसमर्पण प्रदेश के नागरिकों को शर्मिन्दा करने वाला है।
उन्होंने मांग की है कि सुश्री पाटकर को फौरन रिहा करते हुए उन पर लगाए सभी प्रतिबंध हटाए जाएं और बिना पूरा पुनर्वास किए डूब को रोका जाए।
वहीं पार्टी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कल भाेपाल में मध्यप्रदेश के गैर कांग्रेसी वामपंथी-धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक विपक्षी दलों, सामाजिक आंदोलनों, जनसंगठनों तथा व्यक्तियों का एक साझा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर विचार के साथ आगामी दिनों साझी आंदोलनात्मक कार्यवाही के बारे में भी विचार किया जाएगा।


