Begin typing your search above and press return to search.
मृणालिनी श्रीवास्तव बनीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की नई निदेशक
केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी मृणालिनी श्रीवास्तव को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया है

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी मृणालिनी श्रीवास्तव को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। उनकी ये नियुक्ति 29 फरवरी 2024 तक की अवधि के लिए रहेगी। केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि मृणालिनी श्रीवास्तव, आईपीएस, जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया था, उनको केंद्रीय स्टाफिंग के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए चुना गया है।
आदेश में कहा गया है कि उनकी ये नियुक्ति 29 फरवरी, 2024 तक की अवधि के लिए रहेगी। मृणालिनी श्रीवास्तव 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।
Next Story


