मध्यप्रदेश: आरोपी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने वाले चिकित्सक को हटाया गया
मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना में सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक द्वारा एक आरोपी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में आज आरोपी चिकित्सक को हटा दिया गया
अस्पताल में आरोपी से मारपीट करने वाले चिकित्सक को हटाया गया
मध्यप्रदेश: आरोपी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने वाले चिकित्सक को हटाया गया
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना में सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक द्वारा एक आरोपी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में आज आरोपी चिकित्सक को हटा दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इनद्राज सिंह ने बताया कि रविवार की रात हुई इस घटना के मामले में डॉक्टर वीरेन्द्र ठाकुर को हटा कर एक सदस्यीय जॉच समिति गठित कर दी गई है। जो जॉच कर अपनी रिपोर्ट देगी।
इस दौरान डॉ.ठाकुर शाहपुर पीएससी मे पदस्थ रहेंगे। घटना के संबंध मे उनसे भी जवाब मागा गया हैं। बताया गया है कि रेलवे सुरक्षा बल ने विदिशा निवासी दो लोगों को किसी मामले में पकडा था।
उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराने के लिए बीना के सरकारी अस्पताल ले जा गया था। इस दौरान आरपीएफ के दो कर्मचारी राधेश्याम हनोतिया और अनवर खान भी मौजूद थे, जो आरोपियों को अस्पताल ले गए थे। वहां चिकित्सक किसी बात को लेकर नाराज हो गया और उसने एक आरोपी के साथ मारपीट शुरू कर दी थी।


