दक्षिणी दिल्ली के सांसद ने विकास कार्यों का लिया जायजा, उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरे
सांसद रमेश बिधुड़ी ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, बागवानी तथा बाढ़ व सिंचाई के अधिकारियों के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र में स्थित गदाईपुर, जौनापुर व मांडी गांवों के विकास कार्यों को लेकर दौरा किया

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधुड़ी ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, बागवानी तथा बाढ़ व सिंचाई के अधिकारियों के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र में स्थित गदाईपुर, जौनापुर व मांडी गांवों के विकास कार्यों को लेकर दौरा किया।
श्री बिधूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जौनापुर के तालाब व गदाईपुर की जमीन को नगर निगम को जल्द से जल्द स्थानांतरित किया जाये व एक महीने में इसकी सफाई करके इसमें पार्क बनाया जाए। मांडी गांव में टूटी-फूटी सड़कों का निर्माण करने के निर्देश दिए तो वहीं सांसद ने हरगोविन्द एन्क्लेव राजपुर खुर्द, छत्तरपुर में गन्दे पानी की निकासी के लिए 60 लाख की लागत से नगर निगम द्वारा बनने वाले नाले का उद्घाटन भी किया।
कार्यक्रम में उनके साथ दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, निगम पार्षद संजय ठाकुर व क्षेत्र के अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर यहां हर रोज एक नई एडवाइजरी जारी हो रही है। दिल्ली सरकार सीसीटीवी लगाने के आदेश जारी कर रही है। वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि उनके इलाके में सांसद निधि से पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 15 निगम विद्यालयों में 240 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया गया है।
कैमरे लगाने के लिए सांसद निधि से 1.99 करोड़ रूपए की धन राशि आवंटित की थी। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कार्य की योजना को पूरा करते हुए क्षेत्र के लगभग 15 स्कूलों में 240 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया। मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव से पहले महिला सुरक्षा का दम भरते हुए केजरीवाल ने कहा था कि सरकार बनने के बाद दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे लेकिन सरकार बनने के बाद अन्य मुद्दों की तरह इस मुद्दे को भी भुला दिया है।


