Top
Begin typing your search above and press return to search.

सांसद ने कई गांव में भूमिपूजन व लोकार्पण किया

सांसद अभिषेक गंडई क्षेत्र के दौरे में रहे। अभिषेक सिंह गाँवों में कई कामों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया

सांसद ने कई गांव में भूमिपूजन व लोकार्पण किया
X

राजनांदगांव। सांसद अभिषेक गंडई क्षेत्र के दौरे में रहे। अभिषेक सिंह गाँवों में कई कामों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इन गांवों में विकास को गति मिलेगी। अभिषेक सिंह की पहचान एक सक्रिय सांसद के रूप में बनती जा रही है।

सांसद अभिषेक सिंह ने अपने भाषण में कहा कि यह खुशी की बात है कि ठंडार ग्राम के 190 परिवार को पट्टा रहा मिला है। स्मार्ट कार्ड से अब 50 हजार तक इलाज होगा। अब प्रधानमंत्री ने 10 करोड़ गरीब के लिए बीमा योजना लाये है।

अब गरीब को इलाज की चिंता नहीं सताएगी। पंचायत के सरपंच ने कुछ कार्यो की मांग रखी है। विकास को समझना है तो 2000 पूर्व के सरपंच को पूछे, लेकिन अब बदलाव आया है गाँवों सीसी रोड बना रहा है। खाद्य सुरक्षा के कारण प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोता है। आज हर पंचायत में करोड़ों के कार्य हो रहे है।

गांवों में दौरा कार्यक्रम में मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले भरदागोंड़ पहुँचे है। यहां लोकार्पण भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद अभिषेक सिंह, अध्यक्षता विक्रांत सिंह विशिष्ट अतिथि कोमल जंघेल व खम्हन ताम्रकार थे। इसके बाद संडी में दुग्ध उत्पादक किसानों का कार्यक्रम था।

ठंडार ग्राम में प्राथमिक शाला भवन का अतिरिक्त कक्ष, सीसी रोड, आंगनबाड़ी अतिरिक्त कक्ष, आंगनबाड़ी भवन केंद्र क्रमांक 2 सामुदायिक भवन सतनामी पारा का लोकार्पण, खाद्य गोदाम का भूमिपूजन एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था। हनईबन गाँव में कृषकों के लिए शेड निर्माण व खाद्य गोदाम का भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है।

कार्यक्रम में अश्वनी ताम्रकार, टेकन देवांगन, राकेश ताम्रकार पूर्व एल्डरमेन, अनिल अग्रवाल मंडल अध्यक्ष, विक्की अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, नारायण शर्मा, धरमू पटेल, जनक देवांगन, यादकुमार निषाद, गुलशेर खान पार्षदगण, जीवन दास रात्रे एल्डरमेन, राजेश मेहता एल्डरमेन, मुरलीधर झा एल्डरमेन, संजय अग्रवाल पूर्व एल्डरमेन, अनिता ओगरे जनपद सदस्य, कौशल्या साहू जनपद सदस्य, उर्वशी धु्रव, सरपंच ठंडार, दिलीप ओगरे उपसरपंच, भीखू हिरवानी सरपंच मानपुर, काशी साहू अध्यक्ष बरबसपुर सोसायटी, दीना जंघेल महामंत्री, किशुन साहू महामंत्री, खेमलाल जंघेल पूर्व सरपंच ठंडार, राकेश ठाकुर, राकेश जायसवाल, मयंक सुराना, कैलाश तिवारी, प्रकाश गोसाई, सचिव लोकेश जंघेल एवं बड़ी संख्या में युवा, किसान महिला व बुजुर्ग मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it