एमपीपीएससी ने पांचों विवादित प्रश्नों को विलोपित किया, नहीं जुड़ेंगे अंक
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने चौतरफा विरोध के चलते राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा - 2019 में पूछे गए पांचों विवादित प्रश्नों को विलोपित कर दिया है।

इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने चौतरफा विरोध के चलते राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा - 2019 में पूछे गए पांचों विवादित प्रश्नों को विलोपित कर दिया है। इन पांचों प्रश्नों के अंक भी नहीं जोड़े जाएंगे।
आयोग के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे प्रश्नपत्र में गद्यांश पर आधारित पूछे गये पांचों प्रश्नों को हटा लिया गया है। चार अलग अलग सेटों में तैयार प्रश्नपत्र के 'सेट ए' में पूछे गए प्रश्न क्रमांक 86, 87, 88, 89 और 90 को विलोपित कर दिया गया है। इसी प्रकार सेट बी में प्रश्न क्रमांक 91 से 95, सेट सी में प्रश्न क्रमांक 96 से 100 और सेट डी में पूछे गए 81 से लेकर 85 तक के प्रश्नों को हटा लिया गया है। विवादित पांचों प्रश्नों को शून्य किये जाने के बाद अब शेष प्रश्नों के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी। इस संबंध में निर्णय कल लिया गया।
आयोग की ओर से रविवार को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे सत्र में भील अनुसूचित जनजाति से संबंधित गद्यांश पर आधारित 5 सवाल पूछे गए थे। इस पर जमकर विवाद हुआ और विरोध के बाद मुख्यमंत्री ने भी इसकी जांच के आदेश दिए थे।


