मप्र: कार्यक्रमों को बीच में छोड़ भोपाल रवाना होंगे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने शिवपुरी प्रवास के दौरान आज शाम के कार्यक्रमों को बीच में छोड़ विशेष विमान से भोपाल के लिए रवाना हाे जाएंगे

शिवपुरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने शिवपुरी प्रवास के दौरान आज शाम के कार्यक्रमों को बीच में छोड़ विशेष विमान से भोपाल के लिए रवाना हाे जाएंगे। हालांकि वे कल फिर लौट आएंगे और अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
सिंधिया दोपहर से शिवपुरी जिले के प्रवास पर हैं तथा उन्हें देर रात तक विशेष रूप से कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करना था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सिंधिया पहली बार शिवपुरी आए, जहां उनका जगह जगह स्वागत किया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री सिंधिया को आज शाम इस्पात कंपनी का विशेष वायुयान लेने आ रहा है, जिससे वे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे एवं कल सुबह फिर शिवपुरी वापस आकर अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
कल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस सरकार को विश्वास मत हासिल करना है तथा नेता प्रतिपक्ष का चयन भी कल होना है। कल नयी सरकार की पहली विधानसभा का पहला दिन है, संभवतः इन्हीं कारणों से श्री सिंधिया को भोपाल जाना पड़ा है।


