मप्र: चार पीढ़ियों के साथ पाटीदार ने किया मतदान
पाटीदार ने कहा भाजपा की प्रदेश में पुनः सरकार बनने की बात कहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बुदनी विधानसभा से अरुण यादव को भारी मतों से पराजित करेंगे।

खरगोन/बड़वानी। मध्यप्रदेश के राज्य मंत्री तथा खरगोन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बालकृष्ण पाटीदार ने आज अपनी चार पीढ़ियों के साथ मतदान किया।
पाटीदार ने खरगोन विधानसभा के अपने पैतृक ग्राम टेमला में अपनी माता 90 वर्ष की लाडकी बाई, पुत्र नितिन तथा पोते नरेश के साथ मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग किया। उनके पोते नरेश ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
भाजपा प्रत्याशी ने इस अवसर पर कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और जो सरकार अच्छा काम करती है, तो इस उत्सव का आनंद और भी बढ़ जाता है। करीब 20 मिनट इंतजार के बाद मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता लाइन में लगकर बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रही है।
इसी तरह बड़वानी जिले के सेंधवा से विधायक तथा कैबिनेट मंत्री अंतर सिंह आर्य ने उनके गृह ग्राम कोलकी में मतदान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के चलते भारतीय जनता पार्टी शिवराज के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाएगी।


