मप्र :ओरछा मंदिर के पट खोलने के निर्णय को वापस ले लिया
मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले में ओरछा स्थित विश्व सुप्रसिद्ध भगवान रामराजा मंदिर के पट निर्धारित समय से दो घण्टे पूर्व खोले जाने के निर्णय को विरोध के चलते के चलते वापस ले लिया गया

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले में ओरछा स्थित विश्व सुप्रसिद्ध भगवान रामराजा मंदिर के पट निर्धारित समय से दो घण्टे पूर्व खोले जाने के निर्णय को विरोध के चलते के चलते वापस ले लिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सात अगस्त को ओरछा में जिला कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल की अध्यक्षता में मंदिर समिति की आयोजित बैठक में उपस्थित एक समूह की माॅग को स्वीकार करते हुए मंदिर के पट खोलने के समय में दो घंटा बृद्धि का यह प्रस्ताव सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया था। वर्तमान में उक्त अविधि के दौरान पट क्रमषः शाम सात और आठ बजे खोले जाने का समय निर्धारित है।
लोगों की सहमति के बाद कलेक्टर ने मंदिर प्रशासन को आगामी 14 अगस्त श्रावण तीज से उक्त प्रस्तावित के मसौदे पर अमल शुरू होने का आदेश दिया था, लेकिन जिले के अनेक संगठनों और राजनैतिक दलों के कर्ताधर्ता एवं तथाकथित धर्म प्रेमियों द्वारा मंदिर के पट खोले जाने के समय में वृद्धि के साधारण प्रस्ताव को मंदिर की सैकडों वर्ष पहले से चली आ रही परम्पराओं के साथ छेड़ छाड़ का मुद्दा बनाकर कलेक्टर को दोषी मानकर उन्हें जिले से तुरंत हटाने की माॅग कर डाली और उनके गलत निर्णय के विरुद्ध कल टीकमगढ़ बंद और चकाजाम का आवाहन किया था।
लोगों का यह प्रदर्शन कल दोपहर बाद तक चला और बाद में कलेक्टर ने अपने आदेश को वापस किया, तब जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ। बाद में कलेक्टर ने पट खोले जाने का समय यथावत रखने का आदेश जाारी किया।


