विकास को मिली एमफिल की डिग्री
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता

राजिम। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्व विद्यालय के तृतीय दीक्षांत कार्यक्रम में कुलपति डॉ. मानसिंह परमार द्वारा राजिम नगर के विकास मिश्रा को जनसंचार विषय में एमफिल की डिग्री प्रदान की गई।
विकास मिश्रा नगर पुरोहित भगवताचार्य पं. दिलीप मिश्रा के सुपुत्र हैं। विकास मिश्रा ने पूर्व में भी विवि के मास्टर्स परीक्षा में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था। इस उपलब्धि पर रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी, आरंग विधायक नवीन मार्कण्डेय, विवि के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ. शाहिद अली, प्रो. डॉ. राजेंद्र मोहंती, प्रो. डॉ. आशुतोष मंडावी एवं विवि परिवार, शिक्षक संघ अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, पत्रकारों सहित राजिम नगर के रिकेश साहू, सोमनाथ पटेल, महेश यादव, प्रतीक मिश्रा, नागेंद्र निषाद, पंकज पांडेय ने शुभकामनाएं दी।


