Begin typing your search above and press return to search.
मप्र : शॉर्ट सर्किट से पेट्रोल पंप पर लगी आग
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक घटना दुपहिया वाहन में शॉर्ट सर्किट जैसी किसी तकनीकी खराबी के चलते हुई है

बड़वानी। मध्यप्रदेश में बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित एक पेट्रोल पंप पर आज दोपहर एक दुपहिया वाहन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
बड़वानी के नगर निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि राजघाट रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद एक दुपहिया वाहन में अचानक आग लगने से पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई।
कर्मचारियों ने जलते हुए वाहन को दूर कर पेट्रोल पंप पर उपलब्ध अग्निशामक यंत्रों की मदद से कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया, हालांकि इस दौरान वहां खड़े अन्य उपभोक्ता पेट्रोल पंप छोड़कर भाग खड़े हुए।
Next Story


