मध्यप्रदेश: सड़क हादसे में चालक की मौत
भिण्ड जिले के भारौली-अमायन मार्ग स्थित पुलिया के पास रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे ट्रॉली के नीचे दबने से चालक की मौत हो गयी है

भिंड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के भारौली-अमायन मार्ग स्थित पुलिया के पास रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे ट्रॉली के नीचे दबने से चालक की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम तखत की गढिया निवासी बृजेश दौहरे (30) ट्रैक्टर पर ड्राइवर था। कल शाम बृजेश ट्रैक्टर लेकर भारौली क्षेत्र में गया। रात में वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत भरकर भिण्ड आ रहा था।
देर रात्रि भारौली-अमायन मार्ग पर स्थित पुलिया पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्कर का चालक बृजेश ट्रॉली के नीचे दब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
घटना के करीब 2 घंटे बाद भारौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
सुबह पोस्टमार्टम के दौरान बृजेश की पत्नी रानी देवी ने अपने परिजन और अन्य महिलाओं के साथ जिला अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया।
मृतक की पत्नी ने गांव के बलवंतसिंह दौहरे और एक अन्य युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सात दिन पहले बलवंत ने उसके पति से मारपीट की थी। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।


