मध्यप्रदेश :जिला प्रशासन ने नगर पालिका में छापा मारा जब्त किए फर्जी राशन कार्ड
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला प्रशासन ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में छापा मारकर गरीबी रेखा संबंधित 10 फर्जी राशन कार्ड जब्त किए

शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला प्रशासन ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में छापा मारकर गरीबी रेखा संबंधित 10 फर्जी राशन कार्ड जब्त किए हैं।
अधिकारियों ने राशन कार्ड बनाने वाला सेक्शन सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर पालिका शिवपुरी के इस सेक्शन से संबंधित कुछ कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में नकली गरीबी रेखा राशन कार्ड बना दिए जाने की शिकायतें आने पर यह कार्यवाही की गई है।
शिवपुरी नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार गजेंद्र सिंह लोधी के अनुसार अनुविभागीय दंडाधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे के निर्देश पर उन्होंने कल शाम ये कार्रवाई की।
इस दौरान 10 कार्ड जब्त किए गए। कार्यालय का रिकॉर्ड सील किया गया है।
नगरपालिका अधिकारियों ने भी छापे के बाद टीम बनाकर इस मामले की जांच करवाना शुरू कर दिया है।
पूर्व में भी नगर पालिका शिवपुरी में राशन कार्ड गलत तरीके से बनाए जाने के मामले प्रकाश में आ चुके हैं तथा प्रकरण भी दर्ज हुए हैं।


