Begin typing your search above and press return to search.
मध्यप्रदेश: डकैतों ने किसान के घर पर बोला धावा, की लूटपाट
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के मारोराअहीर गांव में आधा दर्जन सशस्त्र डकैत एक किसान के घर से पचास हजार रूपए नगद और गहने आदि ले गए

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के मारोराअहीर गांव में आधा दर्जन सशस्त्र डकैत एक किसान के घर से पचास हजार रूपए नगद और गहने आदि ले गए। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने स्वयं कल किसान लोट जाटव के परिजनों से मुलाकात कर आरोपियों को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने पीड़ित परिवार को नियमों के तहत आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए भी कहा।
सूत्रों ने कहा कि किसान परिवार में शीघ्र ही एक बेटी की शादी है और उसने रूपए और गहने आदि उसकी तैयारियों के लिए जमा किए थे।
दो दिन पहले अाए सशस्त्र डकैतों ने किसान के घर पर डकैती की घटना को अंजाम दिया और रूपए आदि ले भागे।
Next Story


