मप्र :समिति प्रबंधक के तीन ठिकानों पर छापा
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक समिति प्रबंधक के तीन ठिकानों पर आज लोकयुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक समिति प्रबंधक के तीन ठिकानों पर आज लोकयुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बड़ामलहरा अनुभाग के वीरों में समिति प्रबंधक रहे भानु प्रताप अवस्थी पर आय से अधिक संपत्ति हासिल करने और करोड़ों रुपये के घोटाले में नाम आने के बाद यह कार्यवाही की जा रही है। समिति प्रबंधक के छतरपुर, वीरों और बरेठी के तीन ठिकानों पर तड़के एक साथ छापा मारा गया है।
लगभग 5 माह पूर्व छतरपुर जिले के बड़ामलहरा सहकारी क्षेत्र अंतर्गत लगभग 5 करोड़ रूपये के गबन का मामला प्रकाश में आया था, जिसमें वीरों समिति प्रबंधक भानु प्रताप अवस्थी की मुख्य भूमिका सामने आने के बाद उन्हें समिति प्रबंधक के पद से हटा दिया गया था। तभी से यह मामला सुर्खियों में है और लोकायुक्त में भी इसकी शिकायत की गई थी। लोकयुक्त पुलिस सागर की टीम ने आज जो छापेमारी की है। उसमें अब तक एक जेसीबी मशीन, एक ट्रक, छतरपुर व वीरों में आलीशान फर्नीचर, महंगे आभूषण और नकदी के अलावा अन्य कीमती सामान प्राप्त हुए हैं। अभी तक लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत का सामान पकडा गय है।
चूंकि अभी तक छापामार कार्यवाही चल रही है, इसलिए ये आंकड़ा अभी और बढ़ने की उम्मीद है।


