मध्यप्रदेश: सोमवार शाम को होगी भाजपा की बैठक
मध्यप्रदेश में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक सोमवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में होगी, जिसमें वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद रहेंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक सोमवार शाम को यहां प्रदेश पार्टी कार्यालय में होगी, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद रहेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में पार्टी विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह विशेष विमान से यहां पहुंचेंगे और इसके बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बैठक में सभी विधायकों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद रहेंगे।
इस बीच नवगठित विधानसभा का पहला सत्र सात जनवरी से शुरू होगा। सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत निर्वाचन होगा।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि वे विधायक दल के नेता की दौड़ में नहीं हैं। वे तेरह वर्षों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। इसलिए चाहते हैं कि विपक्ष के नेता का दायित्व कोई और नेता निभाए। श्री चौहान के कल के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अब कोई और नेता ही विपक्ष के नेता की भूमिका निभाएगा।
राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 114 और भाजपा के 109 विधायक हैं। दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो, सपा ने एक और चार निर्दलीय विधायकों ने जीत हासिल की है।


