मध्यप्रदेश: भाजपा की चुनावी रणनीति विकास
शिवराज सरकार मध्यप्रदेश को विकास से एक कदम आगे बढ़ते हुए अब समृद्ध बनाने की ओर अग्रसर है

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पिछले 15 साल से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश में किये गये विकास को मुख्य मुद्दा बनाकर मजबूत संगठनात्मक तैयारी के साथ जहां लगातार चौथी बार सरकार बनाने के लिए जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस रोजगार, किसान और भ्रष्टाचार के अलावा सत्ता विरोधी रुझान के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की आस में है।
मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा का दावा है कि पिछले डेढ़ दशक के दौरान विकास के कार्यो से प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल गयी है और यह अब ‘बीमारू’ राज्यों की सूची से बाहर निकल कर विकास की राह पर चल पड़ा है।
भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है।
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया था। राज्य में न सड़क बची थी, न बिजली मिलती थी और न ही पानी का इंतज़ाम था।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले पंद्रह सालों में अथक प्रयासों से पूरी स्थिति बदल दी है। इन सालों में भाजपा सरकार ने बिजली, सड़क और पानी जैसे बुनियादी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है।


