मप्र: भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना देकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की
मध्यप्रदेश में आज भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या के बाद पार्टी के जिले भर से बलवाड़ी पहुंचे नेताओं ने सेंधवा बलवाड़ी मार्ग पर धरना देकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र के बलवाड़ी में आज भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या के बाद पार्टी के जिले भर से बलवाड़ी पहुंचे नेताओं ने सेंधवा बलवाड़ी मार्ग पर धरना देकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
प्रदर्शन को देखते हुए बड़वानी से पुलिस अधीक्षक यांग चेंग भूटिया घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने बताया कि बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की गई है,
जो इस हत्याकांड की बारीकी से जांच करेगी। इसके उपरांत शव को वरला पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
घटनाक्रम के चलते बलवाड़ी के बाजार बंद हो गए तथा गाड़ियों का आवागमन भी नहीं हुआ।
अज्ञात बदमाशों ने आज सुबह 'मॉर्निंग वॉक' पर गए श्री ठाकरे के सिर पर चोट पहुंचा कर हत्या कर दी।
ठाकरे पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा सेंधवा से पूर्व विधायक अंतर सिंह आर्य के करीबी थे तथा श्री आर्य ने इसे राजनीतिक द्वेष के चलते हत्या करार दिया है।


