मध्यप्रदेश: अगवा पुलिसकर्मी को इटावा में छोड़ा
अगवा किये गये पुलिसकर्मी प्रमोद यादव आज दोपहर ग्वालियर वापस आ गये

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में भोपाल के पुलिसकर्मियों की आंखों पर मिर्ची झोंककर अगवा किया गया पुलिसकर्मी बदमाशों के चंगुल से सुरक्षित लौट आया।
पुलिस सूत्रों ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि कल रात अगवा किया गया पुलिसकर्मी प्रमोद यादव आज दोपहर ग्वालियर वापस आ गया। अपराध शाखा लगातार उससे पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि बदमाश पुलिसकर्मी को अगवा करने के बाद उत्तरप्रदेश के इटावा में छोड़कर फरार हो गए। पुलिसकर्मी यहां से ट्रेन में सवार होकर ग्वालियर पहुंचा।
भोपाल से एक अारोपी भीम यादव को कल भिंड जिले में भोपाल पुलिस के कई पुलिसकर्मी पेशी के लिए लेकर आए थे। ये सभी पुलिसकर्मी कल रात आरोपी को वापस भोपाल ले जाने के लिए ग्वालियर से ट्रेन पकड़ने वाले थे। भिंड से ग्वालियर आने के लिए इन्होंने एक निजी वाहन से लिफ्ट ली।
इस वाहन के चालक ने रास्ते में गाड़ी रोकी, इसी दौरान कई वाहनों में सवार होकर आए 10-12 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंकी और बदमाश भीम यादव के साथ ही पुलिसकर्मी प्रमोद यादव और दो हथियार भी ले गए।समझा जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने जिस वाहन में लिफ्ट ली, उसका चालक हमलावरों का साथी था।
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि हमलावरों और फरार कैदी की तलाश में न सिर्फ जिले में नाकाबंदी कर दी है, बल्कि आसपास के पांच जिलों मध्यप्रदेश के भिण्ड, मुरैना, दतिया, राजस्थान के धौलपुर और उत्तरप्रदेश के झांसी के पुलिस अधीक्षकों से बात कर पुलिस टीमें सडकों पर उतार दी हैं।
वहीं भिंड पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस के अनुसार फरार बदमाश भिंड का रहने वाला है। ऐसे में भागकर वह भिंड ही आ सकता है। संभावित जगहों पर उसकी तलाश की जा रही है।
भीम यादव को 3 जून 2015 को हत्या के प्रयास के मामले में तत्कालीन भिंड एसपी नवनीत भसीन की अगुवाई में गिरफ्तार किया गया था। लंबे समय जेल में रहने के बाद उसे जमानत मिल गई थी। उस पर जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट के एक डेढ दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।


