Begin typing your search above and press return to search.
मप्र : कांग्रेस की 5वीं सूची में 16 नाम जारी
सूची में भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह का नाम भी शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से गुरुवार को पांचवीं सूची जारी की गई। इस सूची में श्योपुर से बाबू जंडेल, रहली से कमलेश साहू, मलेहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी, पथरिया से गौरव पटेल, पन्ना से शिवजीत सिंह, देवसर से वंशमणि वर्मा मुरवाड़ा से मिथिलेश जैन, जबलपुर (उत्तर) से विनय कुमार सक्सेना और होशंगाबाद से सरताज सिंह का नाम है।
इस सूची में पिपरिया से हरीश बेमान, गोविंदपुरा से गिरीश शर्मा, हुजूर से नरेश ज्ञानचंदानी, खातेगांव से ओम पटेल, गरौठ से सुभाष सोजतिया, मनासा से उमराव सिंह गुर्जर और नीमच से सत्यनारायण पाटीदार को उम्मीदवार बनाया गया है।
Next Story


