मध्यप्रदेश :लक्जरी कार से आप प्रत्याशी की प्रचार सामग्री जब्त
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से पोरी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी नरेंद्र व्यास के नाम

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से पोरी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी नरेंद्र व्यास के नाम के प्रचार के पर्चे बड़ी संख्या में जप्त किए गए हैं।
अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रदीप तोमर ने बताया कि कल देर रात पुलिस एवं प्रशासन के दल के द्वारा शिवपुरी-पोहरी रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक वाहन से आप पार्टी के पोहरी विधानसभा के उम्मीदवार नरेंद्र व्यास के नाम के लगभग 500 पचे पकड़े गए हैं।
उन्होंने बताया कि कोतवाली शिवपुरी में आगे की कार्यवाही की जा रही है। प्रचार सामग्री पर छापने वाले का नाम नहीं था, जो की आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब कार्यवाही की जा रही थी तब उसी के पास में निर्धारित समय सीमा के बाद तेज आवाज में एक डीजे बज रहा था। उसे भी मौके से जप्त किया गया है।


