मप्र: बादल छाने से मौसम हुआ सुहावना
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में शनिवार को बादल छाने से मौसम राहत भरा है
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में शनिवार को बादल छाने से मौसम राहत भरा है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राज्य में शनिवार सुबह से छाए बादलों ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 27.6 मिलीमीटर, इंदौर में 30.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने होशंगाबाद संभाग के अलावा खरगौन, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में बीते 24 घंटों में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। शनिवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री, इंदौर का 22 डिग्री, ग्वालियर का 26.5 डिग्री और जबलपुर का 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भोपाल का शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री, इंदौर का 30.8 डिग्री, ग्वालियर का 35.8 डिग्री और जबलपुर का 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।


