मप्र : तीन व्यक्ति 4 देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों को चार देसी पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया है

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों को चार देसी पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया है।
सेंधवा के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) टी एस बघेल ने आज अपराह्न पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर सेंधवा वरला रोड पर कल देर रात्रि एक दुपहिया वाहन से आ रहे तीन लोगों की तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से चार पिस्तौल बरामद की गयी।
आरोपियों की पहचान संतोष मेहता, अजय मेहता और अशोक ठाकरे के रूप में हुई है जो बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
आरोपियों के मुताबिक वे हथियार सप्लाई करने का काम करते हैं और फिलहाल उक्त हथियार वे ग्राम उमरठी के राजकुमार सिकलीगर से लाकर सेंधवा में किसी व्यक्ति को देने जा रहे थे। पकड़े गए आराेपियों को आज सेंधवा स्थित एक न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनका पुलिस रिमांड स्वीकृत हुआ है।


