मोदी सरकार के फैसले का मीडिया के जरिये प्रचार-प्रसार करें सांसद : भाजपा
भाजपा लगातार अपने सांसदो, विधायको और कार्य कतार्ओं को लॉकडाउन के दौरान लोगों की सेवा के लिए प्रेरित कर रही है

नई दिल्ली। भाजपा लगातार अपने सांसदो, विधायको और कार्य कतार्ओं को लॉकडाउन के दौरान लोगों की सेवा के लिए प्रेरित कर रही है । एक तरफ पार्टी की तरफ से हर भाजपा कार्यकतार्ओं को पांच- पांच जरूरतमन्दों को हर रोज भोजन कराने को कहा गया है, पीएम केयर्स फंड में यथा संभव दान करने को कहा जा रहा है, वही अब पार्टी ने केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कामों को हर क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने को कहा है।। भाजपा संसदीय दल के कार्यालय से पार्टी के सभी सांसदों को जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सांसदों के वेतन में 1 साल के लिए 30 फीसदी की कटौती का फैसला किया और इसके लिए अध्यादेश लाया जा रहा है। साथ ही 2020 और 2021 के सांसद निधि को स्थगित कर दिया गया है। यानी कि 2 साल में हर सांसदों को मिलने वाले 10 करोड़ की राशि का उपयोग स्वास्थ्य संसाधन जुटाने में किया जाएगा।
लिहाजा इस बावत राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को पत्र लिखकर यह कहा गया है कि वे स्थानीय समाचार पत्रों तथा उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, ईमेल आदि) के माध्यम से प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कार्यकतार्ओं में इसका विस्तृत प्रचार करें ।
गौरतलब है कि मोदी सरकार के इस फैसले का कुछ राजनीतिक दलों ने दबे स्वर में विरोध करना शुरू कर दिया है। विपक्षी पार्टियों के नेता का कहना है कि यह जनता के लिए क्षेत्र में होने वाले काम का पैसा है। इसलिये इस फंड को स्थागित नही करना चाहिए, भले ही सरकार चाहे तो उनका पूरा वेतन ले ले।


