Top
Begin typing your search above and press return to search.

मप्र : शिवराज ने 5 माह के लिए मांगा वोट, सिंधिया ने काम गिनाए

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में नेताओं की सरगर्मी तेज हो चुकी है, सभाओं और रोड शो का दौर जारी है

मप्र : शिवराज ने 5 माह के लिए मांगा वोट, सिंधिया ने काम गिनाए
X

भोपाल। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में नेताओं की सरगर्मी तेज हो चुकी है, सभाओं और रोड शो का दौर जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मतदाताओं से सिर्फ पांच माह के लिए वोट मांगा, तो क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास का ब्यौरा दिया। मुख्यमंत्री ने कोलारस के लुकवासा में एक जनसभा में कहा, "लोकतंत्र में चुनाव जनता की भलाई के लिए होते हैं, लेकिन कांग्रेस ने खुद के स्वार्थ के लिए जनता की भलाई को हमेशा नजरअंदाज किया है। भावांतर भुगतान की राशि सब जगह वितरित हो चुकी है, लेकिन शिवपुरी और कोलारस में यह राशि वितरित होने से रुक गई, क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आचार संहिता का लवाला देते हुए शिकायत कर दी। कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य विकास को रोकना है। कांग्रेस की प्राथमिकता में विकास नहीं सिर्फ चुनाव है।"

शिवराज ने कहा, "सिर्फ पांच माह के लिए हमारे उम्मीदवार को सेवा का मौका दें, अगर वह काम नहीं करता है तो उसे अगले चुनाव, जो नवंबर में होना है, उसमें उसे आउट कर दें।"

जनसभा में मौजूद लोगों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए जितने काम भाजपा सरकार ने किए हैं, उतने काम कांग्रेस 50 साल में नहीं कर पाई। समाज में जो पिछड़ गए हैं, उन्हें आगे लाने का काम भाजपा सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा कि गरीब को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई, दवाई और रोजगार के इंतजाम मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है और प्रदेश सरकार ने यह तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर जितने भी गरीब भाई बहन हैं, उन्हें 1 रुपये किलो गेहूं, चावल, नमक उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब परिवार को एक दिन की मजदूरी में एक महीने का राशन उपलब्ध करवाने का काम भाजपा ने किया है।

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भी सेहराई मंडल में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं और पिछड़ों के विकास के लिए अनेक योजनाएं बनाईं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने मुंगावली में भाजपा प्रत्याशी बाईसाहब यादव के समर्थन में ग्राम मक्तनखेड़ी, देरासा, खिरिया, आकेत, कैथन, जमाखेड़ी में सघन जनसंपर्क कर सभाओं को संबोधित किया। साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा के उम्मीदवार की जीत पर विकास होगा।

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मैंने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिस तरह मकड़ी जाल बुनती है, ठीक उसी तरह हमने यहां सड़कों का जाल बिछाया गया है। देश के विभिन्न हिस्सों को जाने वाली नौ रेलगाड़ियों का स्टॉपेज यहां हुआ है।"

सिंधिया ने साफ तौर पर कहा, "भाजपा का कभी विकास से वास्ता नहीं रहा। चुनाव में देश के विभिन्न हिस्सों के नेता सक्रिय नजर आ रहे हैं, जो कभी यहां एक बार भी नहीं आए, वे सड़कों पर घूमते फिर रहे हैं। वे हमारे मेहमान हैं, उनकी आवभगत में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, मगर उनकी विदाई भी अच्छी तरह करनी है। उनकी बोरिया-बिस्तर बांधकर विदाई करनी है।"

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के मूडरी, प्यासी पिपरई, केंथन, देरासा, मक्तनखेड़ी, कुकरेठा, भांढोली, ललोई, भरियाखेडी में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पराजय के डर से बौखला रही है, मुख्यमंत्री अपने शासकीय कामकाज को छोड़कर पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुंगावली-कोलारस में ही डेरा डाले हुए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा के तमाम अमले को भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए लगा दिया गया है। मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर प्रलोभित किया जा रहा है, लेकिन भाजपा के मंत्रियों की सच्चाई जनता के सामने खुद-ब-खुद उजागर होती जा रही है, वे इतने बौखला रहे हैं कि मतदाताओं को धमकाने, डराने जैसे अनैतिक कृत्य तक कर रहे हैं। शासन द्वारा सुविधाएं न दिए जाने की सार्वजनिक रूप से चेतावनी भी दे रहे हैं।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी मंगलवार को कई सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कोलारस व मुंगावली के उपचुनाव को 'सेमीफाइनल' बताया और कहा कि क्वार्टर फाइनल तो राम की नगरी चित्रकूट में कांग्रेस जीत चुकी है। सेमीफाइनल जीतकर फाइनल जीतना है, जो इसी साल के अंत में होने वाला है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it