Top
Begin typing your search above and press return to search.

मप्र : बाढ़ से 11861 करोड़ रुपये का नुकसान, केंद्र से मांगी मदद

 मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि और बाढ़ से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने केंद्र सरकार से 11,861 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की अपील की है

मप्र : बाढ़ से 11861 करोड़ रुपये का नुकसान, केंद्र से मांगी मदद
X

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि और बाढ़ से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने केंद्र सरकार से 11,861 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की अपील की है। शर्मा ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, "राज्य के 52 जिलों में से 36 जिले अत्यधिक वर्षा से प्रभावित हुए हैं। प्रदेश की 385 तहसीलों में से 186 तहसीलों अर्थात 8000 गांवों में अत्यधिक वर्षा से नुकसान हुआ है। प्रदेश में 24 लाख हेक्टेयर में बोई गई फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे 22 लाख किसान प्रभावित हुए हैं।"

उन्होंने बताया, "प्रारंभिक आंकलन में पता चला है कि, फसलों का नुकसान 9,600 करोड़ रुपये का है। सड़कों को 1,566 करोड़ रुपये, आवासों की क्षति 540 करोड़ रुपये और विद्युत आदि की क्षति 155 करोड़ रुपये की है। इसलिए केंद्र सरकार राज्य को 11,861 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करे।"

शर्मा ने कहा, "बाढ़ की परिस्थितियों से अब तक 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। होमगार्डस द्वारा 168, एसीईआरएफ द्वारा 111, एनडीआरए द्वारा 18 रेसक्यू ऑपरेशन चलाए गए। भिंड, श्योपुर और मुरैना में सेना के 151 जवानों ने बाढ़ की परिस्थितियों को संभाला।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it