सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त की
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य रणविजय सिंह जूदेव ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा होने पर चिंता व्यक्त की है।

पत्थलगांव। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य रणविजय सिंह जूदेव ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा होने पर चिंता व्यक्त की है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पेट्रोलियम कम्पनियों पर लगाम लगाने की सख्त जरूरत है। जूदेव ने आज यहां कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों से सीधा आम लोगों का वास्ता है, इसके भाव में लगातार इजाफा होने से सरकार की छवि पर विपरित असर पड़ सकता है।
उन्होने कहा कि यूपीए की सरकार के दौरान जब पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा होता था तो भाजपा के ही लोग इसका मुखर होकर सड़कों पर विरोध करते थे, मौजूदा समय में पेट्रोलियम कम्पनियों के मनमाने रवैये से पूरे देश में इसका जमकर विरोध शुरू हो गया है।
जूदेव ने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री को केन्द्र और राज्य सरकार के टेक्सों में कटौती करके आम जनता को जल्द राहत देने की पहल करनी चाहिए।


