मप्र : प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को मंडला के आदि उत्सव में पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आयोजित होने वाले 'आदि उत्सव' में शामिल होने के लिए 24 अप्रैल को रामनगर पहुंचेंगे

मंडला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आयोजित होने वाले 'आदि उत्सव' में शामिल होने के लिए 24 अप्रैल को रामनगर पहुंचेंगे। केंद्र सरकार के पंचायती राज सचिव अमरजीत सिन्हा, राज्य शासन के पंचायती एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस और संभाग आयुक्त गुलशन बामरा ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने समीक्षा के दौरान मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पीने का पानी तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले में चल रही शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने आवास योजना से लाभान्वित रामनगर के हितग्राहियों से बातचीत की तथा योजना से लाभान्वित होने पर उनकी प्रतिक्रिया भी जानी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अपर मुख्य सचिव बैस ने विभाग के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी मांगी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन तथा असंगठित मजदूरों के पंजीयन की वर्तमान स्थिति के बारे में अधिकारियों से बातचीत की।
इस अवसर पर डीआईजी इरसाद वली, कलेक्टर सूफिया फारूकी वली तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।


