मप्र के खिलाड़ी खेल दिवस पर लेंगे फिट रहने की शपथ
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा

भोपाल । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस मौके पर शुरू होने वाले देश व्यापी 'फिट इंडिया' अभियान के दौरान राज्य के खिलाड़ी फिट रहने की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को 'फिट इंडिया' अभियान का शुभारंभ करेंगे, जिसका दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। राजधानी के टी़ टी.-नगर स्टेडियम में बड़े स्क्रीन पर फिट इंडिया कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गई है। यहां खिलाड़ी सीधा प्रसारण देखेंगे और फिट रहने की शपथ लेंगे। प्रदेश के स्कूलों और महाविद्यालयों में भी यह कार्यक्रम होगा।
खेल एवं युवा कल्याण के संचालक डॉ़ एस़ एल़ थाउसेन ने बताया, "टी़ टी़ नगर स्टेडियम में सुबह सात बजे साइकिल रैली होगी। रैली टी. टी. नगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर बोर्ड ऑफिस चौराहे तक जाएगी और वहां से वापस स्टेडियम पहुंचेगी। रैली में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागी 29 अगस्त को सुबह साढ़े छह बजे स्टेडियम पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकेंगे।"
तय कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रीय खेल दिवस पर शाम साढ़े चार बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर भोपाल हॉकी और मध्यप्रदेश राज्य हॉकी अकादमी के बीच मैत्री मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर पौध-रोपण भी किया जाएगा।


