मप्र : एनजीओ संचालक के घर आयकर छापा, कहा-भाजपा का आदमी हूं
मध्य प्रदेश की राजधानी में आयकर विभाग की जद में आए एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के संचालक अश्विनी शर्मा का दावा है कि वह भाजपा का आदमी है

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में आयकर विभाग की जद में आए एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के संचालक अश्विनी शर्मा का दावा है कि वह भाजपा का आदमी है।
आयकर विभाग की टीमों ने रविवार तड़के मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में कई स्थानों पर दबिश दी। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी (ड्यूटी पर तैनात विशेष अधिकारी) प्रवीण कक्कड़ के अलावा एनजीओ संचालक अश्विनी शर्मा के भोपाल स्थित आवास पर भी आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई रविवार रात तक जारी रही।
आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ प्लेटिनम प्लाजा से निकलने पर अश्विनी शर्मा से प्रवीण कक्कड़ और मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़ाव के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा, "मैं भाजपा का आदमी हूं।"
सूत्रों का कहना है कि महंगी कारों के शौकीन शर्मा प्लेटिनम प्लाजा में रहता है। उसके मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी कक्कड़ से करीबी रिश्ते हैं। उसके घर से बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की गई है। नगदी गिनने के लिए मशीन की मदद ली जा रही है।


